scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

18GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले Asus के स्मार्टफोन की इस दिन होगी भारत में सेल, जानें कीमत

ROG Phone 5 Ultimate
  • 1/7

Asus ROG Phone 5 Ultimate की सेल अब भारत में भी होने वाली है. कंपनी इसको लेकर अनाउंस कर दी है. ROG Phone 5 सीरीज का ये स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन कई एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस के साथ आता है. 
 

ROG Phone 5 Ultimate
  • 2/7

ये स्मार्टफोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 18GB रैम दिया गया है. इस प्रीमियम फोन के साथ मोबाइल गेमर्स को कंपनी फ्लैगशिप एक्सपीरियंस देना चाह रही है. 

ROG Phone 5 Ultimate
  • 3/7

आपको बता दें कि Asus ROG Phone 5 Ultimate को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था. इसके कई दूसरे मार्केट में लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में नहीं उतारा गया था. अब भारत में इसकी सेल की घोषणा कंपनी ने कर दी है. 

Advertisement
ROG Phone 5 Ultimate
  • 4/7

देश में Asus ROG Phone 5 Ultimate की पहली सेल 26 दिसंबर को है. यानी आप इस आने वाले रविवार को इसे खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से बेचा जाएगा. इसकी सेल 26 दिसंबर 2021 को 12 बजे दोपहर से शुरू होगी. 

ROG Phone 5 Ultimate
  • 5/7

भारत में इस डिवाइस की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है. आपको बता दें कि भारत में ROG Phone 5 को देश में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. Asus ROG Phone 5 Ultimate के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन ROG Phone 5 जैसे ही है लेकिन कई चेंज के साथ. 

ROG Phone 5 Ultimate
  • 6/7

ROG Phone 5 Ultimate के रियर में मोनोक्रोम PMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये सिस्टम अलर्ट और स्टेटस के लिए कस्टमाइजेबल एनिमेशन डिस्प्ले करता है. दूसरा बड़ा बदलाव ROG Phone 5 Ultimate में 18GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है. इसके साथ Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. 

ROG Phone 5 Ultimate
  • 7/7

ROG Phone 5 Ultimate यीनिक स्पेशल एडिशन एमो-बॉक्स, एक AR अनबॉक्सिंग एक्सपीरियंस और स्पेशल एडिशन फ्रॉस्टेड ग्लास दिया गया है. ये ROG AeroCooler 5 एक्टिव कूलिंग एक्सेसरी के साथ आता है. इसमें फिजिकल ट्रिगर बटन स्पेशल एडिशन व्हाइट ROG AeroCase के साथ दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement