scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Asus ZenFone 8, 8 Flip भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Asus zenfone 8 Series
  • 1/6

Asus ने हाल ही में फ्लैगशिप Zenfone 8 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip को लॉन्च किया गया था. इन फोन्स को भारत में पहले ही लॉन्च किया जाना था. लेकिन, कंपनी ने कंफर्म कर दिया था कि भारत में कोरोना से बिगड़े हालातों के चलते इन्हें देर से लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अब कंपनी ने इन दोनों डिवाइसेज के लिए इंडिया लॉन्च को कंफर्म कर दिया है.

Asus zenfone 8 Series
  • 2/6

Asus इंडिया की साइट पर इन अपकमिंग डिवाइसेज के लिए लैंडिंग पेज को लाइव कर दिया है. कंपनी द्वारा जारी किए गए पेज से ये साफ है कि भारत में Asus ZenFone 8 और Flip वर्जन दोनों को ही लॉन्च किया जाएगा. हाालांकि, यहां लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है. यहां केवल कमिंग सून लिखा गया है.

Asus zenfone 8 Series
  • 3/6

Asus ने जो पेज जारी किया है उसमें दोनों फोन्स के नाम नहीं लिखे गए हैं. लेकिन, इन्हें फोटो देखकर साफ तौर पर पहचाना जा सकता है. साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इनके नाम ASUS 8Z और 8Z Flip रखे जाएंगे. कंपनी की वेबसाइट पर जो पेज जारी किया गया है उसमें सारे स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं. 

Advertisement
Asus zenfone 8 Series
  • 4/6

Asus ZenFone 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

चूंकि इस सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग पहले की जा चुकी है. इसलिए इनके स्पेसिफिकेशन्स हमें पहले से ही मालूम हैं. ZenFone 8 एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.9-इंच AMOLED HDR डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने जारी पेज पर लिखा है कि ये भारत में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाला पहला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा.

Asus zenfone 8 Series
  • 5/6

साथ ही इसमें 64MP और 12MP रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, 3.5mm हेडफोन जैक और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे.

 

Asus zenfone 8 Series
  • 6/6

दूसरी तरफ Asus ZenFone 8 Flip के बारे में बात करें तो इसकी बड़ी बात ये है कि इसमें फ्लिप कैमरा मिलेगा. साथ ही इसमें  6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 8GB तक रैम 64MP + 12MP + 8MP ट्रिपल फ्लिप कैमरा सेटअप, 5,000mAh बैटरी और एंड्रॉयड 11 मिलेगा.

Advertisement
Advertisement