scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

कॉम्पैक्ट फोन: नया Asus ZenFone 8 एंड्रॉयड का 'iPhone 12 mini' है

Asus ZenFone 8
  • 1/7

ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां आजकल बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स लॉन्च करती हैं. इसकी वजह OTT प्लेटफॉर्म्स का बढ़ जाना. हालांकि, Apple ने ऐसे लोग जिन्हें छोटा लेकिन पावरफुल फोन पसंद है उनके लिए iPhone 12 mini को लॉन्च किया था. इसी कोशिश में Asus ने अपने नए Zenfone 8 को उतारा है.

Asus ZenFone 8
  • 2/7

Apple iPhone 12 mini की स्क्रीन 5.4-इंच और Zenfone 8 की स्क्रीन 5.9-इंच की है. Asus के फोन की स्क्रीन बड़ी है. लेकिन, ज्यादा ऑप्शन नहीं होने की वजह से इसे इग्नोर किया जा सकता है. 

Asus ZenFone 8
  • 3/7

Asus ने अपने कॉम्पैक्ट Zenfone 8 फोन को फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया है. ये फोन iPhone 12 mini से इंस्पायर्ड लग रहा है. Zenfone 8 को फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये एकमात्र फ्लैगशिप ग्रेड एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, जो iPhone 12 mini को टक्कर दे सकता है.

Advertisement
Asus ZenFone 8
  • 4/7

Zenfone 8 और Zenfone 8 Flip की ग्लोबल लॉन्चिंग बुधवार को की गई थी. इन फोन्स को भारत में भी लॉन्च होना है लेकिन, कंपनी ने कहा है कि कोरोना की वजह से लॉन्चिंग देरी से की जाएगी. Zenfone 8 की शुरुआती कीमत $599 (लगभग 44,000 रुपये) रखी गई है. वहीं, iPhone 12 mini की ऐमेजॉन इंडिया पर मौजूदा शुरुआती कीमत 61,900 रुपये है.

iPhone 12 mini
  • 5/7

Asus ZenFone 8 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ZenUI 8 पर चलता है और इसमें  5.9-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) 120Hz सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड भी है. इस स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5 रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर प्रोसेसर दिया गया है.

iPhone 12 mini
  • 6/7

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा और 12M अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां इन-डिस्प्ले है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

iPhone 12 mini
  • 7/7

iPhone 12 mini के स्पेसिफिकेशन्स

दूसरी तरफ Apple के iPhone 12 mini की बात करें तो इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.4-इंच OLED डिस्प्ले, iOS 14, Apple A14 Bionic प्रोसेसर और 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है. साथ ही इसके रियर में फोटोग्राफी 12MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मौजूद है. इसकी बैटरी 2,227mAh की और यहां 20W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement