Best Smartphones Under Rs 10000: अभी हाल ही में कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है. कई स्मार्टफोन्स बजट सेगमेंट में भी आते हैं. यानी आपको एक अच्छा स्मार्टफोन लेने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. यहां पर आपको 10,000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.
Poco M2 Reloaded
इस बजट में आप Poco M2 Reloaded को खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. अभी Poco के इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 9999 रुपये में बेचा जा रहा है.
Micromax IN Note 1
Micromax IN Note 1 की कीमत भी भारत में 10,000 रुपये से कम है. इसमें Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. इस फोन में Mediatek Helio G85 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसकी कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है.
Infinix Hot 10S
Infinix Hot 10S को भी Flipkart पर 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन का रिफ्रेश रेट 90Hz का है.
realme Narzo 30A
इस लिस्ट में realme Narzo 30A भी शामिल है. इसे फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है. इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.