scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

BSNL लाया 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 2GB डेटा के साथ ये फायदा, जानें कितनी है वैलिडिटी

BSNL STV-49
  • 1/6

BSNL अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए आए दिन कुछ नए प्लान पेश करता रहता है. इस बार कंपनी ने एक नया 49 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान सीमित समय के लिए उतारा गया है. आइए जानते हैं, इस प्लान में ग्राहकों को क्या कुछ मिलेगा.

 

BSNL STV-49
  • 2/6

BSNL STV-49 को कंपनी द्वारा 1 सितंबर 2020 से ऑफर किया जा रहा है. ये प्लान केवल 90 दिन के लिए लाया गया है. इसमें ग्राहकों को 2GB डेटा मिलेगा. साथ ही कॉलिंग के लिए 100 फ्री मिनट्स भी ग्राहकों को दिए जाएंगे.

 

BSNL STV-49
  • 3/6

100 मिनट्स की लिमिट खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को कॉलिंग के लिए 45 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. डेटा और कॉलिंग के अलावा ग्राहकों को इस प्लान में 100SMS भी मिलेंगे.

Advertisement
BSNL STV-49
  • 4/6

BSNL के इस नए 49 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. यही इस प्लान की एक खास बात है. क्योंकि, काफी कम कीमत में इसमें ज्यादा वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. ये प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है, जो अपना BSNL सिम कार्ड एक्टिव रखना चाहते हैं.

 

BSNL STV-49
  • 5/6

BSNL द्वारा 100 रुपये के अंदर कुछ और प्लान्स भी ऑफर किए जाते हैं. ऐसे ही दो प्लान्स- 94 रुपये और 95 रुपये वाले हैं. इन्हें जुलाई में उतारा गया था. ये प्लान्स 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जिसे प्रीपेड वाउचर्स की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

BSNL STV-49
  • 6/6

दोनों ही प्लान्स में 3GB डेटा और 100 मिनट की फ्री कॉलिंग मिलती है. फ्री कॉलिंग मिनट्स का इस्तेमाल होम नेटवर्क और दिल्ली-मुंबई सर्किल में रोमिंग में भी किया जा सकता है. इन प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स को 90 दिन के भीतर ही इस्तेमाल किया जाना है. वरना ये एक्सपायर हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement