scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Galaxy F12 और Galaxy F02s भारत में लॉन्च, कीमत 9,999 रुपये से शुरू

Samsung Galaxy F12
  • 1/9

Samsung Galaxy F12 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया. इसे कंपनी ने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में लॉन्च किया है. इसके साथ Samsung ने Galaxy F02s को भी लॉन्च किया है. Samsung Galaxy F12 को 90Hz रिफ्रेश रेट और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ उतारा गया है. इसमें 48-मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. 

Samsung Galaxy F02s
  • 2/9

Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s की कीमत


Samsung Galaxy F12 की शुरूआती कीमत 9,999 रुपये है. इसे ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड या EMI से खरीदने पर 1,000 रुपये का इस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 12 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 
 

Samsung Galaxy F12
  • 3/9

Samsung Galaxy F02s को 9 अप्रैल से दोपहर 12 बजे सेल किया जाएगा. इसको तीन कलर ऑप्शन डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू, डायमंड व्हाइट में उतारा गया है. Samsung Galaxy F12 के बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी दी गई है. वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ  128GB की मेमोरी दी गई है. इसे तीन कलर में पेश किया गया है. इसमें सी ग्रीन, स्काई ब्लू और सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन दिया गया है.

Advertisement
Samsung Galaxy F02s
  • 4/9

Samsung Galaxy F02s को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. बेस वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. वहीं, टॉप वेरिएंट में 4GB रैम के साथ  64GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है. 

Samsung Galaxy F12
  • 5/9

Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s के स्पेसिफिकेशन्स


Samsung Galaxy F12 Android 11 पर बेस्ड OneUI 3.1 पर चलता है. इसमें 6.5-इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. Samsung Galaxy F02s में 6.5-इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गई है. ये Android 10 पर बेस्ड OneUI पर चलता है.
 

Samsung Galaxy F12
  • 6/9

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F12 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए पंच होल डिजाइन के साथ फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy F02s
  • 7/9

Samsung Galaxy F02s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर्स दिए गए हैं. इसमें Qualcomm Snapdragon 450 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. 

Samsung Galaxy F02s
  • 8/9

Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन में Exynos 850 ओक्टा कोर प्रोसेसर 4GB रैम के साथ दिया गया है. ये 64GB और 128GB के स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. मेमोरी को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फास्ट फेस अनलॉक भी मौजूद है.

Samsung Galaxy F02s
  • 9/9

Samsung Galaxy F12 में 6,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. जबकि Samsung Galaxy F02s में 5,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement