स्मार्टफोन का यूज काफी बढ़ गया है. इससे फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होती है. इससे बार-बार फोन को चार्ज करना पड़ता है. मार्केट में बड़ी बैटरी के साथ भी फोन उपलब्ध है. इसके लिए काफी ज्यादा कीमत भी आपको नहीं देनी होती है. यहां पर आपको सबसे सस्ते 6,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.
Lava Z2 Max
Lava Z2 Max स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी के साथ आता है. इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,799 रुपये रखी गई है. इसमें 7-इंच की HD+ (720x1,640 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Gionee Max Pro
Gionee Max Pro की कीमत काफी कम है. इसे केवल 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इस कीमत पर आप 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद पाएंगे. ये स्मार्टफोन 6.52-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें Unisoc 9863A प्रोसेसर दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसमें 6,000mAh बैटरी दी गई है.
Realme C12
Realme C12 6,000mAh बैटरी के साथ आता है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. इस कीमत पर आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है.
Samsung Galaxy F12
Samsung Galaxy F12 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. ये 6.82-इंच स्क्रीन साइज में आता है. इसमें स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है. ये 4GB के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसका फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है. इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.