scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Galaxy M51 भारत में लॉन्च, 7,000mAh बैटरी, 4 रियर कैमरे, कीमत-फीचर्स

Galaxy M51 लॉन्च
  • 1/9

Galaxy M51 Launched: सैमसंग ने भारत में अपना नया Galaxy M51 स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन के बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी ने बड़े दावे किए हैं. इस फ़ोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है. रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है और इसके साथ Type C टु Type C केबल भी दिया गया है.

रिवर्स चार्जिंग फीचर
  • 2/9

Galaxy M51 में 7,000 mAh बैटरी के साथ 25W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है. सैमसंग ने दावा किया है इस फोन को फ़ुल चार्ज करके लगातार 64घंटे बात कर सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है कि लगातार इससे 24 घंटे तक इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं. वीडियो प्लेबैक की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि 34 घंटे वीडियो देख सकते हैं और 182 घंटे तक लगातार म्यूज़िक सुन सकते हैं.

चार रियर कैमरे
  • 3/9

Galaxy M51 के बेस वेरिएंट की क़ीमत 24,999 रुपये है. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी क़ीमत 26,999 रुपये है. इस स्मार्टफ़ोन को ब्लैक और ब्लू वेरिएंट में पेश किया गया है. इसे ऐमेजॉन और सैमसंग वेबसाइट सहित रीटेल स्टोरेज से 18 सितंबर से ख़रीद सकते हैं. इसके साथ HDFC कार्ड यूज़र्स को 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

Advertisement
ग्लास्टिक बॉडी
  • 4/9

Galaxy M51 में कंपनी ने Exynos प्रोसेसर नहीं, बल्कि Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. आम तौर पर सैमसंग भारत में अपने स्मार्टफ़ोन में इनहाउस Exynos प्रोसेसर देती है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

पंचहोल डिस्प्ले
  • 5/9

Galaxy M51 में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यहां कंपनी ने Infinity O डिस्प्ले यूज किया है. पंचहोल डिस्प्ले है जहां 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है. ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Adreno 618GPU दिया गया है.

Android 10 बेस्ड ओएस
  • 6/9

कैमरा सेटअप - चार रियर कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है. 5 मेगापिक्सल का ही मैक्रो कैमरा दिया गया है. सिंगल टेक फ़ीचर को रियर और फ़्रंट दोनों कैमरे में ही दिया गया है.

इमर्सिव डिस्प्ले
  • 7/9

स्टोरेज की बात करें तो Galaxy M51 को दो मेमोरी वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी और 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है. फ़ोन के साइड में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और फ़ेस अनलॉक का भी सपोर्ट है.

फुल व्यू डिस्प्ले
  • 8/9

Galaxy M51 में दो सिम का स्लॉट है और साथ ही एक डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट है डिससे 512GB तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं. ये फ़ोन Android 10 बेस्ड OneUI Core 2.1 पर चलता है.

18 से बिक्री
  • 9/9

Galaxy M51 ग्लास्टिक डिज़ाइन वाला है, लेकिन डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass 3 दिया गया है. ये पुराना गोरिल्ला ग्लास है जो 2013 में आया था. अब कंपनियों को चाहिए की ड्यूरेबल डिस्प्ले के लिए लेटेस्ट गोरिल्ला ग्लास का प्रयोग करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement