Gionee 13 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन देखने में Apple iPhone 13 जैसा लगता है. दूसरा हाइलाइट Gionee 13 Pro का ये है कि Huawei का फोन नहीं होते हुए भी HarmonyOS के साथ आता है. (सभी इमेज: Gionee 13 Pro)
Gionee 13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Gionee 13 Pro में 6.26-इंच की LCD स्क्रीन बड़े नॉच के साथ दी गई है. इसमें HD+ रेज्योलूशन दिया गया है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.3 परसेंट है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है लेकिन ये फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Gionee 13 Pro का रियर कैमरा मॉड्यूल iPhone 13 जैसा ही है. इसके साथ एक LED फ्लैश भी दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके सेकेंडरी कैमरा के बार में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
iPhone 13 लाइनअप की तरह ही Gionee 13 Pro में फ्लैट एज दिए गए हैं. इसके राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और रेड कलर का पावर बटन दिया गया है. फोन में Unisoc T310 प्रोसेसर का यूज किया गया है.
इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. इस डिवाइस में 3,5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे USB-C पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है. ये फोन HarmonyOS पर काम करता है और HMS (Huawei Mobile Services) का एक्सेस देता है.
Gionee 13 Pro की कीमत
Gionee 13 Pro की कीमत 529 Yuan (लगभग 6,200 रुपये) है. इसे Deep Sea Blue, Glow Gold, Brilliant Purple और Graphite Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. पिछले कुछ सालों में चीन में लॉन्च किए गए Gionee के फोन्स को बाहर नहीं लॉन्च किया गया है. ऐसे में इसे भी ग्लोबली लॉन्च नहीं किया जा सकता है.