scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Google Pixel 6, Pixel 6 Pro की तस्वीरें लीक, डिजाइन में दिखा बड़ा बदलाव

Pixel 6 Series
  • 1/6

Google Pixel सीरीज फोन्स भले ही सेल के मामले में टॉप ना हों. लेकिन, खबरों में जरूर बने रहते हैं. गूगल की नई Pixel 6 सीरीज की लॉन्चिंग को कुछ महीने रह गए हैं और अब इसके लीक्स सामने आने शुरू हो गए हैं. एक वीडियो के जरिए इस अपकमिंग सीरीज की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.

 

Photo- YouTube/Front Page Tech

Pixel 6 Series
  • 2/6

Google Pixel 6 सीरीज फोन्स की कुछ कथित तस्वीरें टिप्स्टर Jon Prosser ने एक वीडियो में दिखाई हैं. टिप्स्टर ने यूट्यूब चैनल पर एक डिटेल्स वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के मुताबिक, Pixel 6 का डिजाइन काफी बदला हुआ होगा. जारी तस्वीरों के हिसाब से बात करें तो इस सीरीज के फोन्स में रियर में बड़ा कैमरा बंप देखने को मिलेगा.

 

Photo- YouTube/Front Page Tech

Pixel 6 Series
  • 3/6

आमतौर पर बाकी फोन्स में कैमरा बंप एक कोने में होता है. लेकिन, अपकमिंग पिक्सल फोन्स में पूरे बैक में कैमरे के लिए एक रेक्टेंगुलर मॉड्यूल देखने को मिलेगा. जारी वीडियो के मुताबिक, अपकमिंग पिक्सल सीरीज में Pixel 6 और Pixel 6 Pro देखने को मिलेंगे. फिलहाल ये साफ नहीं है कि नए फोन्स को कब लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, कंपनी आमतौर पर सितंबर-अक्टूबर में नए फोन पेश करती है. भारत में कंपनी का आखिरी फोन Pixel 4a था.

 

Photo- YouTube/Front Page Tech

Advertisement
Pixel 6 Series
  • 4/6

ओवरऑल तरीके से बात करें तो नए फोन्स का डिजाइन पुराने फोन्स की तुलना में काफी अलग है. यहां टॉप में एक ऑरेंज बैंड है. इसके बाद कैमरा बंप है. टिप्स्टर ने Pixel 6 सीरीज के दो कलर ऑप्शन्स के 3D रेंडर्स शेयर किए हैं.

 

Photo- YouTube/Front Page Tech

Pixel 6 Series
  • 5/6

पिक्सल 6 की बॉडी वाइट कलर की है और Pixel 6 Pro में पेल ऑरेंज कलर को देखा जा सकता है. साथ ही वीडियो में बताया गया है कि गूगल अपने फोन्स में इस बार इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. वीडियो में दावा किया गया है कि Pixel 6 Pro शैंपेन कलर वाले फिनिशिंग के साथ भी आ सकता है. साथ ये महंगा वेरिएंट हो सकता है.

 

Photo- YouTube/Front Page Tech

Pixel 6 Series
  • 6/6

जो 3D रेंडर्स सामने आएं हैं, उनसे पता चल रहा है कि दोनों फोन्स में खास अंतर कैमरे का होगा. रेगुलर वेरिएंट दो कैमरे और प्रो वेरिएंट में तीन कैमरे होंगे. टिप्स्टर के मुताबिक Pixel 6 के डिजाइन में बदलाव इसलिए किया गया होगा क्योंकि कंपनी नए फोन्स में खुद का कस्टम प्रोसेसर देने वाली है. इसकी जानकारी अप्रैल में सबसे पहले 9to5Google ने दी थी. पब्लिकेशन ने बताया था कि Pixel 6 सीरीज में 'GS101' प्रोसेसर मिलेगा.

 

Photo- YouTube/Front Page Tech

Advertisement
Advertisement