इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram में वीडियो कॉलिंग सपोर्ट जारी किया जा रहा है. कंपनी ने इसे एंड्रॉयड और आईफ़ोन दोनों के लिए जारी किया है.
टेलीग्राम के मुताबिक़ वीडियो कॉलिंग का फीचर एंड टु एंड एन्क्रिप्शन है और यूज़र्स इसे वेरिफाई भी कर सकते हैं. वेरिफाई करने का तरीक़ा वैसा ही होगा जैसे नॉर्मल टेलीग्रम कॉलिंग पर होता है. दोनों तरफ के लोग ईमोजी मिला कर ये वेरिफाई कर सकते हैं कि कॉलिंग सिक्योर हो रही है.
टेलीग्राम ने कहा है कि वीडियो कॉल्स में पिक्चर इन पिक्चर मोड भी दिया गया है. यानी वीडियो कॉलिंग करते समय मल्टीटास्किंग भी कर सकते हैं. जैसे वीडियो कॉलिंग के साथ किसी दूसरे मैसेज का रिप्लाई भी कर पाएंगे.
टेलीग्राम का ये वीडियो कॉलिंग फ़िलहाल वन ऑन वन है यानी सिर्फ़ आप किसी एक साथ ही वीडियो कॉल कर पाएंगे. ग्रुप वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है. हालांकि कंपनी ने ये भी क्लियर कर दिया है कि आने वाले महीनों में कंपनी ग्रुप वीडियो कॉल भी लेकर आएगी.
वीडियो कॉल करना आसान है और प्रोसेस ऑडियो कॉलिंग जैसा ही होगा. कॉन्टैक्ट पर जा कर कॉलिंग आइकॉन प्रेस करना है. प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से इस ऐप को अपडेट कर सकते हैं.