scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

5,000mAh की बैटरी के साथ Infinix Smart 5A लॉन्च, ऑफर में लेने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट

Infinix Smart 5A
  • 1/7

Infinix ने नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Infinix Smart 5A दिया गया है. Infinix Smart 5A को Flipkart के माइक्रोसाइट से लॉन्च किया गया. इसकी कीमत 8,000 रुपये के अंदर रखी गई है. इसे ऑफर में 1500 रुपये कम में बेचा जाएगा.

Infinix Smart 5A
  • 2/7

Infinix Smart 5A की कीमत और उपलब्धता


Infinix Smart 5A की कीमत 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 7,999 रुपये रखी गई है. इसको इंट्रोडक्टरी प्राइस 6,499 रुपये पर उपलब्ध करवाया जाएगा. ये कीमत सिर्फ सेल के पहले दिन के लिए ही वैलिड है. इसे फ्लिपकार्ट पर 9 अगस्त से उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Infinix Smart 5A
  • 3/7

Infinix Smart 5A को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसमें मिडनाइट ब्लैक, ओसियन वेब और क्वेटजल सियान कलर शामिल हैं. इसके साथ बंडल में Google Nest Mini को सिर्फ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Google Nest Hub को भी बंडल में 5,999 रुपये में लिया जा सकता है. 

Advertisement
Infinix Smart 5A
  • 4/7

Infinix Smart 5A के स्पेसिफिकेशन्स


Infinix Smart 5A में 6.52-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेज्यूलेशन 1560×720 पिक्सल्स है. कंपनी का दावा है इसकी पीक ब्राइटनेस 500 nits तक है. डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए AGC AS2 ग्लास टॉप पर दिया गया है. 

Infinix Smart 5A
  • 5/7

Infinix Smart 5A में MediaTek Helio A20 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Infinix Smart 5A
  • 6/7

ये फोन DTS Surround Sound के सपोर्ट के साथ आता है. ये गूगल के Android 11 (Go Edition) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके साथ इसकी ही XOS 7.6 स्किन टॉप पर दी गई है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल रिकॉगनिशन सिक्योरिटी के लिए दिया गया है. 

Infinix Smart 5A
  • 7/7

इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है आप इसपर 13 घंटे तक गेम खेल सकते हैं. Infinix Smart 5A के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.  

Advertisement
Advertisement