scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

iPhone 13 के आते ही iPhone11 की कीमत घटी, पहली बार 50 हजार से नीचे दाम

iPhone 11
  • 1/6

iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही भारत में iPhone 11 और iPhone 12 सीरीज की कीमतें भी घटा दी गईं हैं. iPhone 12 सीरीज की शुरुआती कीमत अब 65,900 रुपये हो गई है. वहीं, iPhone 11 की ऑफिशियल कीमत पहली बार 50,000 रुपये के अंदर हुई है.

 

iPhone 11
  • 2/6

iPhone 11 के 64GB वेरिएंट की कीमत अब भारत में 49,900 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपये हो गई है. iPhone 11 को भारत में 64,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

iPhone 11
  • 3/6

आपको बता दें ग्राहक पुराने iPhone को ट्रेड-इन कर 46,120 रुपये तक छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. नई कीमत को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

 

Advertisement
iPhone 11
  • 4/6

iPhone 11 के फीचर्स की बात करें तो ये फोन 6.1-इंच लिक्विड रेटिना HD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें A13 Bionic प्रोसेसर मिलता है. जोकि, काफी पावरफुल प्रोसेसर है.

iPhone 11
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए iPhone 11 के रियर में 12MP के दो कैमरे मिलते हैं. ये वाइड-एंगल और अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे हैं. वहीं, इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए भी 12MP का ही कैमरा मिलता है.

iPhone 11
  • 6/6

iPhone 11 में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम सपोर्ट, स्पैशियल ऑडियो और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है. ये लाइटनिंग पोर्ट के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement