scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

दुनिया में इस साल जनवरी में सबसे ज्यादा बिका ये iPhone मॉडल, देखें टॉप की 10 की लिस्ट

Best Selling Smartphones
  • 1/6

पिछले साल Apple iPhone 11 का नाम पहली छमाही में बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सबसे ऊपर था. बाद में भी इस डिवाइस का नाम पूरे साल में सबसे ज्यादा बेचे गए स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल रहा. अब Counterpoint रिसर्च ने एक रिपोर्ट में जनवरी 2021 के लिए ग्लोबली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है. इस बार भी Apple का दबदबा कायम है.

Best Selling Smartphones
  • 2/6

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी के महीने में Apple की टोटल सेल में से 71 प्रतिशत हिस्सा Apple iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max का रहा. साथ ही ये ऐपल मॉडल्स टॉप 10 डिवाइसेज की लिस्ट में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे.

Best Selling Smartphones
  • 3/6

एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में लेट लॉन्च होने की वजह से 5G ऐपल डिवाइसेज की डिमांड काफी ज्यादा थी.  साल 2019 में लॉन्च हुआ iPhone 11 भी चौथे नंबर पर जगह बनाने पर कामयाब रहा है. ये सरप्राइज होने वाली बात नहीं है क्योंकि ऐपल लवर्स के लिए ये डिवाइस अभी भी वैल्यू फॉर मनी है. साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऐपल की टोटल सेल का 1/3 हिस्सा US से है.

Advertisement
Best Selling Smartphones
  • 4/6

टॉप 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में ऐपल के दो और डिवाइसेज हैं. इनमें से एक iPhone 12 mini है. वहीं, दूसरा मॉडल iPhone SE 2020 है. इनका लिस्ट में नंबर आठवां और दसवां है. साथ ही आपको बता दें टॉप की लिस्ट में Apple के अलावा एक बार फिर से सैमसंग और Xiaomi का नाम है.

Redmi 9
  • 5/6

Redmi 9A और Redmi 9 टॉप की लिस्ट में पांचवे और छठवें नंबर पर हैं. सैमसंग की बात करें तो इसके Galaxy A21s और Galaxy A31 क्रमश: सातवे और नौवें नंबर पर हैं.

Galaxy A31
  • 6/6

आने वाले महीनों में कई मिड-रेंज 5G डिवाइसेज लॉन्च होने वाले हैं. उम्मीद है कि इस साल टॉप 10 की लिस्ट में इन्हें भी जगह मिलेगी. बहरहाल, जनवरी वाली लिस्ट में Apple डिवाइस का जलवा पहले की ही तरह बरकरार है. 

Advertisement
Advertisement