Vivo का सब-ब्रांड iQoo आप अपने नए स्मार्टफोन सीरीज iQOO 7 सीरीज को आज भारत में लॉन्च करेगा. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. इसमें iQoo 7 5G और iQoo 7 Legend 5G स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इसे आज एक इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा.
ये इवेंट दोपहर 12 बजे से स्टार्ट होगा. इसे कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और YouTube पर लाइव टेलीकास्ट करेगी. इसे सभी लोग कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जाकर देख सकते हैं.
iQoo 7 5G और iQoo 7 Legend 5G के संभावित फीचर्स और स्पेसिफेशन्स
आने वाले iQoo 7 सीरीज को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है. Amazon के वेबपेज के अनुसार iQoo 7 Legend 5G के रियर में BMW का कलरफुल स्ट्राइप्स दिया गया है. इसके लिए कंपनी ने BMW के साथ पार्टनरशिप की है.
BMW M Motorsport के साथ पार्टनरशिप करके iQoo 7 Legend 5G के डिजाइन को बनाया गया है. इस डिजाइन को Legendary ट्रैक डिजाइन नाम दिया गया है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 50MP का प्रोट्रेट लेंस और एक तीसरा लेंस भी दिया गया है. इस डिवाइस में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया दिया है.