scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

iQOO 7 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स भारत में 26 अप्रैल को होंगे लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

iQoo 7 Series
  • 1/6

Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने हाल ही में ये घोषणा की थी कि iQOO 7 सीरीज को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. अब कंपनी ने एक प्रेस रिलीज भेजकर लॉन्च डेट की जानकारी दी है. साथ ही कंपनी ने हाल ही में ये भी जानकारी दी थी कि लॉन्च के बाद इस सीरीज को Amazon इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

iQoo 7 Series
  • 2/6

iQOO ने एक प्रेस रिलीज भेजकर ये जानकारी दी है कि iQOO 7 सीरीज को भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ये भी कंफर्म कर दिया है कि iQOO 7 सीरीज के तहत रेगुलर iQOO 7 और iQOO 7 Legend को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी है.

iQoo 7 Series
  • 3/6

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि iQOO 7 Legend में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं, iQOO 7 में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया जा सकता है. संभव ये भी है कि दोनों में एक ही प्रोसेसर दिया जाए. साथ ही आपको बता दें Legend वेरिएंट को BMW की साझेदारी में तैयार किया गया है. ऐसे में ये अलग डिजाइन के साथ आएगा.

Advertisement
iQoo 7 Series
  • 4/6

iQOO 7 सीरीज को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था. वहां, इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. 

iQoo 7 Series
  • 5/6

साथ ही कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि iQOO 7 Legend में 48MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया जाएगा. साथ ही फोन में 50mm प्रोफेशनल पोर्ट्रेट लेंस भी होगा. ये फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा.

 

iQoo 7 Series
  • 6/6

फिलहाल कंपनी ने कीमत को लेकर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है. हालांकि कंपनी ने एक टीजर के जरिए जानकारी दी थी कि iQoo 7 सीरीज की शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये के अंदर रखी जाएगी. उम्मीद है कि ये कीमत रेगुलर iQOO 7 की होगी.

Advertisement
Advertisement