iQoo 7 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा. ये जानकारी वीवो के सब-ब्रांड ने चीन में दी है. हाल ही में कंपनी ने ये कंफर्म किया था कि iQoo 7 BMW एडिशन को 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा.
उम्मीद की जा रही है कि BMW एडिशन के साथ ही रेगुलर iQoo 7 की भी लॉन्चिंग की जाएगी. हालांकि, कंपनी ने रेगुलर वर्जन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. iQoo ने वीबो पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें कंपनी ने 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और लॉन्च डेट की जानकारी दी है. हालांकि, अपकमिंग फोन के किसी और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में नहीं बताया गया है.
iQoo के वीबो हैंडल के पोस्ट के मुताबिक, iQoo 7 सीरीज 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगी. माना जा रहा है कि इस सीरीज में रेगुलर और BMW एडिशन दोनों की ही लॉन्चिंग की जाएगी. इस पोस्टर में ये भी बताया गया है कि फोन महज 15 मिनट में ही 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा.
वीबो पर एक और पोस्ट के जरिए iQoo ने ये भी कंफर्म किया है कि iQoo 7 BMW एडिशन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. इसमें LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज का एन्हांस्ड वर्जन भी मिलेगा. साथ ही ये 5G सपोर्ट के साथ आएगा.
iQoo के पुराने टीजर से ये पता चला था कि फोन का BMW एडिशन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा, जोकि Vivo V20 2021 की तरह दिखता है. फिलहाल अभी इसके बाकी के स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं.