scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

12GB तक रैम और ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप वाले iQoo के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

iQoo Neo 5 SE
  • 1/8

iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE को लॉन्च कर दिया गया है. इन स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है. iQoo 5 सीरीज में कंपनी का ये लेटेस्ट एडिशन है. लेटेस्ट हैंडसेट्स के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 12GB तक का रैम दिया गया है. 

iQoo Neo 5 SE
  • 2/8

iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE की कीमत

iQoo Neo 5S को तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसका बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत CNY 2699 (लगभग 32,100 रुपये) रखी गई है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 2899 (लगभग 34,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है. इसके टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत CNY 3199 (लगभग 38,000 रुपये) रखी गई है. 

iQoo Neo 5S
  • 3/8

इसी तरह iQoo Neo 5 SE के बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत CNY 2199 (लगभग 26,100 रुपये) रखी गई है. इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट CNY 2399 (लगभग 28,500 रुपये) और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2599 (लगभग 31,000 रुपये) रखी गई है. 

Advertisement
iQoo Neo 5S
  • 4/8

iQOO Neo 5S को ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जबकि iQoo Neo 5 SE को व्हाइट, ब्लू और मल्टीकलर hue में पेश किया गया है. 

iQoo Neo 5S
  • 5/8

iQoo Neo 5S के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम पर चलने वाले iQoo Neo 5S में Android 12 बेस्ड OriginOS Ocean दिया गया है. इसमें 6.56-इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. 

iQoo Neo 5S
  • 6/8

फोटोग्राफी के लिए iQoo Neo 5S के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर दिया गया है. इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 4,500mAh की बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

iQoo Neo 5S
  • 7/8

iQoo Neo 5 SE के स्पेसिफिकेशन्स 

iQoo Neo 5 SE भी Android 12 बेस्ड OriginOS Ocean पर चलता है. इसमें 6.3-इंच की full-HD+ LCD स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है. 

iQoo Neo 5S
  • 8/8

इसके भी रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2-मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.  iQoo Neo 5 SE में 4,500mAh की बैटरी 55W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement
Advertisement