scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

भारत में 8 जून को लॉन्च होगा iQoo Z3, जानें संभावित कीमत-फीचर्स

iQoo Z3
  • 1/6

iQoo इंडिया ने कंफर्म कर दिया है कि उनके लेटेस्ट स्मार्टफोन iQoo Z3 5G को भारत में 8 जून को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को इस साल मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था. फिलहाल कंपनी भारत में नए फोन के लॉन्च से पहले धीरे-धीरे इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रही है.

iQoo Z3
  • 2/6

कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया था कि iQoo Z3 को भारत में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा. अब कंपनी ने ये भी बता दिया है कि ये फोन  64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इससे पहले कंपनी ने ये भी बताया था कि इस फोन में 55W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट मिलेगा और इसकी बैटरी को 19 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी बाकी के स्पेसिफिकेशन्स 3 और 4 जून को बताएगी.

iQoo Z3
  • 3/6

iQoo Z3 5G को भारत में 8 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इसके लिए एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगी. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के ऐमेजॉन पर एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है. यहां मौजूद ‘Notify Me' को प्रेस कर ग्राहक हैंडसेट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स पा सकते हैं.

Advertisement
iQoo Z3
  • 4/6

कीमत की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने अपकमिंग फोन की भारतीय कीमत को लेकर कोई हिंट नहीं दिया है. हालांकि, iQoo Z3 को चीन में CNY 1,699 (लगभग 18,900 रुपये)  की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ऐसे में भारत में भी फोन की कीमत इसी के आसपास रखी जा सकती है.

iQoo Z3
  • 5/6

iQoo इंडिया ने ट्विटर पर इस अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन और दो कलर ऑप्शन को भी शोकेस किया है. हालांकि, चीन में इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. वहीं, डिजाइन बिलकुल चाइनीज वेरिएंट जैसा है.

iQoo Z3
  • 6/6

iQoo Z3 5G के चाइनीज वेरिएंट के उन स्पेसिफिकेशन्स की बात करें जो भारत के लिए फिलहाल कंफर्म नहीं किए गए हैं तो इसे एंड्रॉयड 11 बेस्ड iQoo 1.0, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, 16MP सेल्फी कैमरा और 4,400mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था. उम्मीद है कि यही फीचर्स इंडियन वेरिएंट में भी देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement