scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

iQoo Z3: जानें इस नए स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स, शुरुआती कीमत 19,990 रुपये

iQoo Z3
  • 1/6

iQoo Z3 को भारत में कंपनी ने मंगलवार को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था. अब इसे भारतीय बाजार में पेश किया गया है. iQoo Z3 में स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर, 4,400mAh बैटरी और 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

iQoo Z3
  • 2/6

वेरिएंट और कीमत:

iQoo Z3 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये रखी गई है. इसी तरह टॉप 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये तक की गई है. ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को इसके लिए एस ब्लैक और साइबर ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन भी मिलेंगे.

iQoo Z3
  • 3/6

iQoo Z3 के स्पेसिफिकेशन्स:  

डिस्प्ले-  इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है.

सॉफ्टवेयर- ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 11.1 पर चलता है.

Advertisement
iQoo Z3
  • 4/6

सिम सपोर्ट- डुअल-सिम (नैनो).

प्रोसेसर-  इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4x रैम,  256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज और Adreno 620 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर मौजूद है. कार्ड की मदद से मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा- iQoo Z3 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP कैमरा सेंसर भी दिया गया है.

 

iQoo Z3
  • 5/6

सेल्फी कैमरा- सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स- इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

iQoo Z3
  • 6/6

फिंगरप्रिंट- फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.

ए़डिशनल फीचर्स- इस फोन में एक्टेंडेड रैम फंक्शन और फाइव-लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement