scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

iQoo Z3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, तीन लकी विनर्स को फ्री मिलेगा फोन, ऐसे लें कॉन्टेस्ट में हिस्सा

iQoo Z3 Teaser
  • 1/6

iQoo Z3 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर के साथ आने वाला देश का पहला स्मार्टफोन होगा. लॉन्च के बाद इस फोन की बिक्री ऐमेजॉन से की जाएगी. इस अपकमिंग फोन के लिए ऐमेजॉन पर 'नोटिफाई मी' बटन जारी किया गया है. इससे यूजर्स इस फोन से जुड़े अपडेट्स जान पाएंगे.

iQoo Z3 Teaser
  • 2/6

वीवो के सब-ब्रांड iQoo द्वारा कॉन्टेस्ट भी चलाया जा रहा है और कंपनी का कहना है कि वो तीन लकी विनर्स को एक-एक iQoo Z3 स्मार्टफोन देगी.  iQoo ने मार्च में इस हैंडसेट को चीन में तीन वेरिएंट्स में उतारा था.

iQoo Z3 Teaser
  • 3/6

ऐमेजॉन पर iQoo Z3 के लिए बनाए गए माइक्रोसाइट पर कंपनी ने जानकारी दी है कि अपकमिंग फोन भारत का पहला फोन होगा जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही यहां कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में वो फोन के बाकी फीचर्स के बारे में बताएगी.

Advertisement
iQoo Z3 Teaser
  • 4/6

कंपनी ने कहा है कि वो 1 जून को चार्जिंग टेक्नोलॉजी, 2 जून को कैमरा, 3 जून को गेमिंग एक्सपीरिएंस और 4 जून को डिस्प्ले और डिजाइन की जानकारी देगी. आज 1 जून है हालांकि, कंपनी ने अभी तक चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में नहीं बताया है. साथ ही कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट की भी जानकारी नहीं दी है.

 

iQoo Z3 Teaser
  • 5/6

जैसा कि हमने ऊपर बताया कंपनी तीन लकी विनर्स को iQoo Z3 स्मार्टफोन देगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए ग्राहकों को नोटिफिकेशन इनेबल करने के लिए ऐमेजॉन पर जाकर नोटिफाई मी बटन प्रेस करना होगा. इसके बाद #iQOOZ3 #iQOOZ3Contest का इस्तेमाल कर टीजर पोस्टर का स्क्रीनशॉट ट्वीट करना होगा. साथ ही @iqooInd और @amazonIN को फॉलो कर इन्हें टैग भी करना होगा.

iQoo Z3 Teaser
  • 6/6

iQoo Z3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके चाइनीज वेरिएंट को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर, 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, एंड्रॉयड 11, 4,400mAh बैटरी और 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया था. ऐसे ही फीचर्स इंडियन वेरिएंट में भी देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement