iQoo Z3 को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को आज एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च करने जा रही है. इस इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. iQoo Z3 को चीन में मार्च में लॉन्च किया गया था. भारत में ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा.
iQoo Z3 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी. इवेंट के दौरान कंपनी इस फोन की उपलब्धता, कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देगी. लॉन्च के बाद ग्राहक इस फोन को ऐमजॉन इंडिया से खरीद पाएंगे.
iQoo Z3 की संभावित कीमत की बात करें तो एक हालिया लीक से ये पता चला था कि इस फोन को 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वाले तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत 19,990 रुपये या 20,990 रुपये रखी जा सकती है. वहीं, बाकी दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 21,990 रुपये और 23,990 रुपये तक रखी जा सकती है.
iQoo Z3 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OriginOS पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए ये स्मार्टफोन 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP कैमरा सेंसर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.