चीनी स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने भारत में iQOO Z5 5G स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च किया था. iQOO Z5 5G को Mystic Space और Arctic Dawn दो कलर ऑप्शन्स में उतारा गया था. अब इसे एक नए कलर Cyber Grid में भी लॉन्च किया गया है.
iQOO Z5 Cyber Grid के रियर पैनल में ग्रेडिएंट ब्लू के साथ वर्टिकल स्ट्राइप्स दिए गए हैं. आपतो बता दें कि फोन के बाकी दो कलर Mystic Space और Arctic Dawn के बैक में प्लेन डिजाइन दिया गया है. इसे iQOO India की वेबसाइट या ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है.
iQOO Z5 Cyber Grid को दो रैम ऑप्शन्स में उतारा गया है. इसके बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया है जबकि टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है.
बेस वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये रखी गई है. टॉप मॉडल के लिए आपको 26,990 रुपये खर्च करने होंगे. Amazon पर ये फोन 1,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है.
iQOO Z5 5G के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z5 5G में 6.67-इंच IPS LCD FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन के रियर में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.