iQoo ने कंफर्म किया है कि iQoo Z5 5G को भारत में 27 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. साथ ही कंपनी ने iQoo Z5 5G स्मार्टफोन के कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी यहां बताया है.
iQoo Z5 5G को भारत में 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की लॉन्चिंग के लिए एक वर्चुअल इवेंट आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी.
इस फोन का टीजर Amazon इंडिया की वेबसाइट पर भी जारी किया गया है. यानी ये तय है कि फोन को लॉन्च होने के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा.
एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Z5 5G की कीमत भारतीय बाजार में 30,000 रुपये के अंदर रखी जाएगी. कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा.
आपको बता दें इस स्मार्टफोन को चीन में भी लॉन्च किया जाएगा. वहां कंपनी ने फोन की तस्वीर शेयर की है. यहां कुछ वेरिएंट्स में ग्रेडिएंट डिजाइन को देखा जा सकता है. साथ ही तस्वीर से ये भी पता चला है कि फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा.