scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Itel A47: डुअल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन 5,499 रुपये में लॉन्च, जानें बाकी खूबियां

Itel A47
  • 1/5

Itel A47 को बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3,020mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ग्राहक इसे 6 हजार रुपये के अंदर की कीमत में दो कलर वेरिएंट्स में खरीद पाएंगे.

Itel A47
  • 2/5

Itel A47 की कीमत 5,499 रुपये रखी गई है. Itel A47 की बिक्री ऐमेजॉन इंडिया की साइट से 5 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यहां EMI ऑप्शन भी मिलेंगे. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- कॉस्मिक पर्पल और आइस लेक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Itel A47
  • 3/5

Itel A47 के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें 2.5D ग्लास के साथ 5.5-इंच HD+ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 1.4GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर मौजूद है.

 

Advertisement
Itel A47
  • 4/5

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 5MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का ही कैमरा मौजूद है. इस फोन में पोर्ट्रेट मोड और ब्यूटी मोड जैसे फंक्शन्स भी दिए गए हैं.

Itel A47
  • 5/5

Itel A47 की बैटरी 3,020mAh की है और इसमें मल्टी-फंक्शनल फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement