scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Jio का दिवाली ऑफर, जियो फोन यूजर्स के लिए आए 3 नए प्लान्स, जानें फायदे

Prepaid Plans for JioPhone
  • 1/6

भारत में इस वक्त फेस्टिव सीजन चल रहा है और दिवाली नजदीक है. इस बीच रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन यूजर्स के लिए नए ऑल-इन-वन प्रीपेड एनुअल प्लान्स को पेश किया है. ये नए प्लान्स पहले से मौजूद प्लान्स के साथ उपलब्ध होंगे, लेकिन इनकी वैलिडिटी ज्यादा है. कंपनी ने तीन नए प्रीपेड प्लान्स ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किए हैं.

Prepaid Plans for JioPhone
  • 2/6

ये प्लान्स 1,001 रुपये, 1,301 रुपये और 1,501 रुपये वाले हैं. पेश किए गए नए एनुअल प्लान्स उन जियो फोन यूजर्स के लिए अच्छे हैं, जो हर महीने रिचार्ज कराने से ज्यादा बेहतर एक बार रिचार्ज कराना सही समझते हैं.

Prepaid Plans for JioPhone
  • 3/6

जियो के नए 1,001 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 150MB डेटा और टोटल 49GB डेटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को फ्री ऑन-नेट कॉलिंग और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट्स मिलेंगे. इसके अलावा रोज 100SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन का भी ग्राहकों को दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिन की है.

Advertisement
Prepaid Plans for JioPhone
  • 4/6

इसके बाद 1,301 रुपये वाले ऑल-इन-वन एनुअल प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 500MB डेटा और टोटल 164GB डेटा मिलेगा. इसके बाकी फायदे 1,001 रुपये वाले प्लान की ही तरह हैं.

Prepaid Plans for JioPhone
  • 5/6

अंत में 1,501 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा और टोटल 504GB डेटा मिलेगा. बाकी के बेनिफिट्स दोनों प्लान्स की तरह ही हैं.

Prepaid Plans for JioPhone
  • 6/6

जियो द्वारा पहले ही 75 रुपये से लेकर 185 रुपये तक के चार ऑल-इन-वन प्लान्स ऑफर किए जाते हैं. इनमें 28 दिन की वैलिडिटी और 56GB तक डेटा दिया जाता है. इन ऑल-इन प्लान्स में ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स तक मिलते हैं. इसके अलावा केवल 185 रुपये और 155 रुपये वाले प्लान्स में ही रोज 100SMS दिए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement