scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Reliance Jio ने बदला 11 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा

Jio Rs. 11 4G data voucher
  • 1/6

Reliance Jio ने अपने 11 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है. इस प्लान में अब ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा डेटा मिलेगा. नए बदलाव के साथ इस 4G डेटा वाउचर को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है.

Jio Rs. 11 4G data voucher
  • 2/6

जियो के 11 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर में अब ग्राहकों को 1GB डेटा मिलेगा. पहले ये प्लान 800MB डेटा ऑफर करता था. ये प्लान बिना वैलिडिटी के आता है. ये ऐड-ऑन प्लान है. आपके बेस प्लान की वैलिडिटी इस पर लागू होगी.

Jio Rs. 11 4G data voucher
  • 3/6

जियो के पास 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले भी ऐड-ऑन प्लान्स मौजूद हैं. इन प्लान्स में क्रमश: 2GB, 6GB और 12GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है. जियो के 11 रुपये वाले प्लान में डेटा एक्सटेंड किए जाने की जानकारी सबसे पहले प्राइसबाबा के हवाले से मिली थी.

 

Advertisement
Jio Rs. 11 4G data voucher
  • 4/6

जियो के पास स्टैंडअलोन डेटा प्लान्स भी हैं. ये प्लान्स 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये वाले हैं. ये प्लान्स वर्क फ्रॉम होम डेटा प्लान कैटेगरी में आते हैं. इनमें क्रमश: 30GB, 40GB और 50GB डेटा दिया जाता है. ये तीनों ही प्लान्स 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

Airtel
  • 5/6

साथ ही आपको बता दें एयरटेल ने भी बुधवार को दो नए डेटा वाउचर्स लॉन्च किए हैं. ये वाउचर्स 78 रुपये और 248 रुपये की कीमत वाले हैं. इन प्लान्स में क्रमश: 5GB और 25GB डेटा ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है.

 

 

Airtel
  • 6/6

एयरटेल के इन नए डेटा प्लान्स की खास बात ये है कि इनमें विंक म्यूजिक का प्रीमियम सब्सक्रिुप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी के 78 रुपये वाले प्लान में ये सब्सक्रिप्शन 1 महीने के लिए और 248 रुपये वाले प्लान  में 1 साल के लिए दिया जाएगा.  

Advertisement
Advertisement