अफोर्डेबल 4G स्मार्टफोन JioPhone Next को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी सेल देश में दीवाली से शुरू होगी. इसे पास के JioMart रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. इसके साथ कई EMI प्लान्स भी दिए हैं जो फ्री वॉयस कॉल और 4G डेटा बेनिफिट्स के साथ आएंगे.
JioPhone Next की कम कीमत को लेकर पहले काफी चर्चा हो रही थी लेकिन इसकी कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. इस कीमत पर कई दूसरे स्मार्टफोन्स भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप JioPhone Next की जगह खरीद सकते हैं.
Redmi 9A
Redmi 9A थोड़ा पुराना लेकिन इस बजट में काफी अच्छा फोन है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53-इंच HD+ डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है. इसमें MediaTek Helio G25 प्रोसेसर 3GB तक के रैम और 32GB तक के स्टोरेज के साथ दिया गया है.
इसका प्राइमरी कैमरा 13MP जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. फोन को अभी 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसे ऑफर में और भी सस्ते में लिया जा सकता है.
Realme C11 2021
C11 2021 एक सॉलिड बजट स्मार्टफोन है, इसे जून 2021 में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दिया गया है. इस फोन में Unisoc SC9863A प्रोसेस मौजूद है. इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 6,999 रुपये हैं.
Infinix Smart 5A
Infinix Smart 5A के बैक पर 8MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में MediaTek Helio A20 प्रोसेसर 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत अभी 6,999 रुपये है.