scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Jio VS Airtel VS Vi: तीनों कंपनियों के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यहां समझें अंतर

Rs. 399 Prepaid Plan Compared
  • 1/6

Jio, Airtel और Vi (Vodafone-Idea) द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जाते हैं. ये प्लान्स अलग-अलग जरूरत के हिसाब से ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाते हैं. इनकी कीमतें भी अलग-अलग होती हैं. हालांकि, तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियां कुछ प्लान्स बिल्कुल एक जैसी कीमत में ऑफर करती हैं. ऐसा ही एक प्रीपेड प्लान 399 रुपये वाला है. आइए जानते हैं. इस कीमत में तीनों अलग-अलग कंपनियां क्या ऑफर करती हैं.

Rs. 399 Prepaid Plan Compared
  • 2/6

जियो का 399 रुपये वाला प्लान:

कंपनी का ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा ग्राहकों को ऑफर किया जाता है. इस तरह इस प्लान में कुल 84GB डेटा ग्राहकों को मिलता है. इसके अलावा इसमें ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 2,000 मिनट्स, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दिया जाता है.

Rs. 399 Prepaid Plan
  • 3/6

एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान:

जियो के प्लान की ही तरह ये प्लान भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं.

Advertisement
Rs. 399 Prepaid Plan
  • 4/6

साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, शॉ ऐकेडमी की ओर से 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज और  FASTag 150 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जाता है.

Rs. 399 Prepaid Plan
  • 5/6

Vi का 399 रुपये वाला प्लान:

ये प्लान भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ ही आता है और इसमें रोज 1.5GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है. साथ ही इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS भी ग्राहकों को दिए जाते हैं. साथ ही कंपनी इसमें ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर का भी लाभ देती है. ताकी ग्राहक सोमवार से लेकर शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकें.

Rs. 399 Prepaid Plan
  • 6/6

इसमें 28 दिन के लिए 5GB एडिशन डेटा भी ग्राहकों को मिलता है. साथ ही कंपनी MPL पर गेम खेलने के लिए बोनस कैश भी ऑफर करती है. इन सबके अलावा कंपनी Zomato से फूड ऑर्डर करने पर फ्लैट 75 रुपये का डेली डिस्काउंट और Vi मूवीज और TV का ऐक्सेस भी देती है.

Advertisement
Advertisement