Reliance के अफोर्डेबल स्मार्टफोन JioPhone Next का इंतजार कर रहे हैं लोगों को झटका लगा है. JioPhone Next को आज से उपलब्ध करवाया जाना था लेकिन अब ये अभी फिलहाल उपलब्ध नहीं होगा. इस फोन को Reliance Jio और Google दोनों मिलकर तैयार कर रहे हैं.
कंपनी ने एक स्टेटमेंट में बताया है कि JioPhone Next को भारत में दीवाली के टाइम उपलब्ध करवाया जाएगा. इस बार 4 नवंबर को है. इस वजह से माना जा सकता है ये फोन शुरूआती नवंबर के आसपास बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है.
फिलहाल इस फोन को लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. फोन के उपलब्धता को आगे बढ़ाने को लेकर कहा गया है कि इससे सेमीकंडक्टर शॉर्टेज को पूरा किया जाएगा.
इस फोन को 44वें Reliance Industries AGM में इस साल जून अनाउंस किया गया था. ये अपने आप में पहला डिवाइस है जो एंड्रॉयड के ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कंपनी ने कहा है इस डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम प्रीमियम कैपिबिलिटी ऑफर करेगा जो सिर्फ अभी पावरफुल स्मार्टफोन के साथ मिलता है.
JioPhone Next का कैमरा यूजर को HDR मोड, वाइड कलर, नाइट मोड और डायनेमिक रेंज ऑफर करेगा. Google ने Snap के साथ पार्टनरशिप करके इंडिया स्पेसिफिक Snapchat Lenses को सीधे JioPhone Next के कैमरे में बिल्ड करने की बात कही है.