scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

JioPhone Next vs Redmi 9A Sport: जानिए कौन सा बजट स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट

Redmi 9A Sport
  • 1/7

JioPhone Next आज भारत में लॉन्च होगा. इसकी कीमत के बारे में पहले ही बता दिया गया है. प्राइस डिटेल्स सामने आने के बाद कई लोग इसके ऑप्शन की ओर भी देख रहे हैं. JioPhone Next का सीधा मुकाबला Redmi 9A Sport से है. 

JioPhone Next
  • 2/7

हालांकि, Redmi का ये फोन JioPhone Next से थोड़ा महंगा है लेकिन अगर आप बजट को थोड़ा सा बढ़ाते हैं तो आपके पास इन दोनों स्मार्टफोन्स का ऑप्शन है. यहां पर आपको दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. 

Redmi 9A Sport
  • 3/7

सबसे पहले दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर बात करते हैं. यहां पर आपको अंतर देखने को मिलेगा. JioPhone Next price को बिना फाइनेंस के 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं. Redmi 9A Sport की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है. यहां पर आपको 500 रुपये का अंतर देखने को मिलता है. 

Advertisement
JioPhone Next
  • 4/7

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो JioPhone Next में Snapdragon 215 चिपसेट दिया गया है. Redmi 9A ऑक्टा कोर Helio G25 चिपसेट के साथ आता है. JioPhone Next Android 11 पर बेस्ड Pragati OS पर चलता है जबकि Redmi 9A में Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 दिया गया है. 

Redmi 9A Sport
  • 5/7

JioPhone Next में दूसरे ऑपरेटर का सिम भी लगेगा लेकिन आपको साथ में Jio SIM भी रखना होगा. आप Jio से ही डेटा एक्सेस कर सकते हैं. दूसरी ओर, Redmi 9A सभी 4G सिम को बिना किसी रिस्ट्रिक्शन के सपोर्ट करता है. 

JioPhone Next
  • 6/7

स्क्रीन की बात करें तो JioPhone Next में 5.4-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जबकि Redmi 9A 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है. JioPhone Next में 3500mAh की बैटरी दी गई है जबकि Redmi 9A 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. 

 Redmi 9A Sport
  • 7/7

JioPhone Next में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Redmi 9A Sport की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement