JioPhone Next की प्री-बुकिंग भारत में अगले हफ्ते से ही शुरू की जा सकती है. ये बात एक रिपोर्ट में कही गई है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन को गूगल और जियो ने मिलकर बनाया है. उम्मीद की जा रही है कि ये काफी सस्ता होगा. इसे जून में रिलायंस AGM के दौरान लॉन्च किया गया था. कंपनी ने घोषणा की थी कि इसकी बिक्री सितंबर से शुरू की जाएगी.
91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है कि JioPhone Next की प्री-बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, जियो ने प्री-ऑर्डर्स के लिए रिटेल पार्टनर्स से बातचीत की शुरुआत कर दी है.
जून में एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ये घोषणा की थी कि फोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू की जाएगी. हालांकि, इस बारे में जियो की ओर अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
JioPhone Next की कीमत का ऐलान अभी आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है. जियो का दावा है कि अपकमिंग फोन ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा. एक टिप्स्टर के हवाले से ये जानकारी मिली है कि JioPhone Next 3,499 रुपये की कीमत में आ सकता है.
JioPhone Next के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
ऐसी जानकारियां मिली हैं कि इस सस्से स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन), 5.5-इंच HD डिस्प्ले और क्वॉलकॉम QM215 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसे 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB eMMC 4.5 स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इस अपकमिंग फोन के रियर में 13MP कैमरा और फ्रंट में 8MP कैमरा मिल सकता है. इसमें डुअल-सिम सपोर्ट के साथ 2,500mAh की बैटरी दी जा सकती है. ऐसी चर्चा है कि इस फोन में ब्लूटूथ v4.2 और GPS कनेक्टिविटी दी जा सकती है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें रीड अलाउड और ट्रांसलेट नाउ का फीचर मिलेगा.