scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

आज लॉन्च होगा JioPhone Next, जानिए क्या है इस 4G स्मार्टफोन की खूबियां और कीमत

JioPhone Next
  • 1/6

JioPhone Next आज यानी 4 नवंबर को लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन को Google के साथ पार्टनरशिप करके बनाया गया है. इसे 1,999 रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीदा जा सकता है. बाकी के पैसे आपको EMI में देने होंगे.

JioPhone Next
  • 2/6

अगर आप बिना EMI के JioPhone Next को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 6,499 रुपये खर्च करने होंगे. EMI प्लान के साथ Jio कनेक्शन में यूजर्स को डेटा और वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. यहां पर आपको JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं. 

JioPhone Next
  • 3/6

JioPhone Next में 5.45-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में क्वाड कोर Qualcomm Snapdragon QM-215 प्रोसेसर 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ दिया गया है. इसे 512GB तक microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. 

Advertisement
JioPhone Next
  • 4/6

इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है. JioPhone Next को माइक्रो- USB पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है. 

JioPhone Next
  • 5/6

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम 4G के साथ दिया गया है. इसके अलावा Wi-Fi, Bluetooth v4.1, micro USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. ये फोन Pragati OS पर काम करेगा. Pragati OS को एंड्रॉयड पावर्ड करता है. 

JioPhone Next
  • 6/6

इसके अलावा इसमें कुछ नोटेबल फीचर्स जैसे Nearby Share, ट्रांसलेट फीचर दिए गए हैं. इसके कैमरा गो में इंडिया-थीम्ड Snapchat Lenses को इंटीग्रेट किया गया है. कंपनी का कहना है इससे फोटो लेने का एक्सपीरिएंस यूजर्स के लिए काफी बढ़िया होगा. 

Advertisement
Advertisement