scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

सस्ते JioPhone Next की बिक्री 10 सितंबर से होगी शुरू, सेल से पहले फीचर्स आए सामने

JioPhone Next
  • 1/6

JioPhone Next को करीब दो महीने पहले पेश किया गया था. ये एक अफोर्डेबल 4G फोन है, जिसकी घोषणा इस साल जून में रिलायंस AGM के दौरान की गई थी. AGM के दौरान कंपनी ने फोन का डिजाइन शोकेस किया था और केवल कुछ ही स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी थी. हालांकि, अब इसके फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं.

JioPhone Next
  • 2/6

JioPhone Next की बिक्री भारत में 10 सितंबर से शुरू की जाएगी. अब इससे पहले ही XDA Developers के मिशाल रहमान ने JioPhone Next के मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है. इस अफोर्डेबल फोन को गूगल और जियो ने मिलकर तैयार किया है.

JioPhone Next
  • 3/6

रहमान ने अपने ट्वीट में JioPhone Next के बूट स्क्रीन की फोटो को पोस्ट किया है. यहां 'क्रिएटेड विद गूगल' लिखा देखा जा सकता है. रहमान ने ट्वीट किया है कि इस फोन में Google Duo Go प्री-लोडेड मिलेगा. हालांकि, ये Duo का स्पेशल एंड्रॉयड गो ऑप्टिमाइज्ड वर्जन नहीं होगा. हालांकि, इसमें स्नैपचैट इंटीग्रेशन के साथ गूगल कैमरा गो का एक नया वर्जन प्री-लोडेड मिलेगा.

Advertisement
JioPhone Next
  • 4/6

बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो JioPhone Next में क्वॉलकॉम 215 प्रोसेसर मिलेगा. ये एंट्री-लेवल 1.3GHz प्रोसेसर है, जो Nokia 1.4 जैसे फोन्स में देखने को मिलता है. इसमें 1440×720 रेजोल्यूशन के साथ डिस्प्ले मिलेगा. रहमान के मुताबिक इस अपकमिंग फोन के रियर में 13MP और फ्रंट में 8MP कैमरा देखने को मिलेगा.

JioPhone Next
  • 5/6

Jio PhoneNext एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलेगा. फिलहाल रैम और स्टोरेज की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, हमें उम्मीद है कि इस अफोर्डेबल 4G फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज देखने को मिल सकता है. फिलहाल जियो की ओर से इन सामने आए स्पेसिफेशन्स की पुष्टि नहीं की गई है.

JioPhone Next
  • 6/6

कुछ पहले से कंफर्म फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉयस असिस्टेंट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन और AR फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा देखने को मिलेगा.  Reliance AGM 2021 के दौरान बताया गया था कि देश में इस अफोर्डेबल फोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement