भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Lava आज एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट में कंपनी नए स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग करेगी. लावा ने पिछले कुछ दिनों से इसके लिए टीजर्स भी जारी किए थे.
लावा ने जो टीजर्स जारी किए उनके मुताबिक, नए स्मार्टफोन्स वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच और ब्लैक बैक पैनल के साथ लॉन्च होंगे. कंपनी आज दोपहर 12 बजे #ProudlyIndian इवेंट का आयोजन करेगी.
इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Lava के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आज चार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है और ये मिड-रेंज सेगमेंट वाले फोन्स हो सकते हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो इन स्मार्टफोन्स की कीमत 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच हो सकती है और नए फोन्स का मुकाबला शाओमी, रियलमी, ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों के फोन्स से रहेगा.
लावा ने अपने मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स का प्रमोशन ठीक उसी तरह से किया है जिस मार्केटिंग अप्रोच को माइक्रोमैक्स ने पिछले साल अपनी In सीरीज के लिए अपनाया था. लावा के नए स्मार्टफोन्स देश में कुछ समय पहले से चल रहे एंटी-चाइना सेंटिमेंट्स के बीच अपनी जगह तलाशेंगे.