LG W41, LG W41+ और LG W41 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इनमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh और होल-पंच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है. इनमें एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है.
LG W41 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 13,490 रुपये, LG W41+ के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये और LG W41 Pro के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये रखी गई है. ये फोन्स लेजर ब्लू और मैजिक ब्लू कलर ऑप्शन्स में आएंगे. इनकी बिक्री सभी प्रमुख स्टोर्स के जरिए की जाएगी.
LG W41, LG W41+, LG W41 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले ये फोन्स एंड्रॉयड 10 बेस्ड Q OS पर चलते हैं. इनमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) HID फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है. इनमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर चलते हैं.
फोटोज और वीडियोज के लिए LG W41 सीरीज के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो कैमरा मौजूद है.
साथ ही इन स्मार्टफोन्स में सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है.