Xiaomi ने भारत में नए साल में अपना पहला स्मार्टफोन Mi 10i मंगलवार को लॉन्च किया. कंपनी ने कहा कि ये स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के लिए खासतौर पर कस्टमाइज किया गया है. इस फोन को 108MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. खास बात ये है कि पहली सेल से ही इस पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा. हालांकि, ये बैंक ऑफर के जरिए मिलेगा.
Mi 10i की कीमत भारत में 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया, शाओमी की वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. जल्द ही इसकी बिक्री देशभर के 10,000 से ज्यादा रिटेल पार्टनर्स के जरिए की जाएगी.
ऐमेजॉन पर प्राइम मेंबर्स के लिए सेल की शुरुआत कल यानी 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे से होगी. वहीं, ओपन सेल की शुरुआत 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे से होगी. लॉन्च ऑफर के तौर पर ग्राहक 10,000 रुपये की वैल्यू के जियो बेनिफिट्स और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI पर 2,000 रुपये के फ्लैट इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे.
Mi 10i के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन MIUI 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मौजूद है. इसमें 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज और Adreno 619 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.