scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Mi 11 Lite 4G, जानें फीचर्स

Mi 11 Lite 4G
  • 1/6

Xiaomi के एक एग्जीक्यूटिव के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि Mi 11 Lite 4G को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. शाओमी इंडिया के मार्केटिंग लीड सुमीत सोनल ने एक टीजर पोस्ट किया है. इसमें फोन का नाम या रिलीज डेट नहीं बताई गई है. लेकिन, माना जा रहा है कि इस टीजर में Mi 11 Lite की बात हो रही है.

Mi 11 Lite 4G
  • 2/6

Xiaomi ने भारत में Mi 11 Lite के लॉन्च को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा है. हालांकि, सोनल ने अपने ट्वीट में '_IT_ & L_AD_D' लिखा है. माना जा रहा है कि यहां 'Lite & Loaded' लिखा गया है और इसे Mi 11 Lite की भारत में लॉन्चिंग के लिए हिंट माना जा रहा है.

 

Mi 11 Lite 4G
  • 3/6

साथ ही टेलीग्राम चैनल MIUI अपडेट्स ट्रैकर ने Mi 11 Lite 4G के इंडियन वेरिएंट के लिए एक नए ROM को पोस्ट किया है. ये ROM V12.0.4.0.RKQINXM वर्जन वाला है और ये एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है. ये सजेस्ट करता है कि शाओमी भारत में Mi 11 Lite 4G को जल्द लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
Mi 11 Lite 4G
  • 4/6

शाओमी ने भारत में Mi 11 Ultra को लॉन्च किया था और यही देश में उपलब्ध एकमात्र Mi 11 सीरीज फोन है. अब लग रहा है कि कंपनी Mi 11 के Lite वेरिएंट को भारत में लाने की तैयारी कर रही है. इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग 5G वेरिएंट के साथ पहले ही की जा चुकी है.

Mi 11 Lite 4G
  • 5/6

Mi 11 Lite 4G के स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल वेरिएंट)

इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में  8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है.

Mi 11 Lite 4G
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP टेलीमैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है. फिंगरप्रिंट यहां साइड माउंटेड है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,250mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement
Advertisement