scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Mi 11 Lite की पहली सेल आज, क्या आपको खरीदना चाहिए या नहीं?

Mi 11 Lite
  • 1/6

Mi 11 Lite की सेल आज भारत में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस फोन को Xiaomi ने पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है Mi 11 Lite इस साल का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है. इसका वजन 160 ग्राम से भी कम है. 

Mi 11 Lite
  • 2/6

Mi 11 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है. Mi 11 Lite के साथ Mi TV Webcam को भी सेल किया जाएगा. Mi 11 Lite की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके बेस वेरिएंट के लिए है. 

Mi 11 Lite
  • 3/6

बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. इसके अलावा फोन के एक और वेरिएंट को पेश किया गया है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत कंपनी ने 23,999 रुपये रखी है. इस फोन को Flipkart, Mi.com, Mi Home stores और दूसरे चैनल्स से दोपहर 12 बजे उपलब्ध करवाया जाएगा. HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड या EasyEMI से लेने पर इस स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.  

Advertisement
Mi 11 Lite
  • 4/6

Mi 11 Lite को भारत में तीन कलर वेरिएंट्स के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है. इनमें कोरल, ब्लू  और ब्लैक शामिल हैं. Mi 11 Lite के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और HDR 10+ है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है.  

Mi 11 Lite
  • 5/6

Mi 11 Lite में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64-मेगापिक्सल का है, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. इसके अलावा 5-मेगापिक्सल का एक मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

Mi 11 Lite
  • 6/6

Mi 11 Lite में 4250mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन में हेडफोन जैक भी है और कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.  

Advertisement
Advertisement