चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में Mi 11 Lite लॉन्च किया है. Xiaomi को भारत में इसलिए भी जाना जाता है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन्स की कीमत कंपटीशन से कम रखती है और स्पेसिफिकेशन्स पावरफुल होते हैं, लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है. Mi 11 Lite इसका बड़ा उदाहरण है. Mi 11 Lite की शुरुआती कीमत 22 हजार रुपये है.
लेकिन कीमत के लिहाज से इसमें पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स नहीं मिलते हैं जिसके लिए कंपनी जानी जाती है. मार्केट में इससे सस्ते में इससे बेहतर स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स मौजूद हैं.
Mi 11 Lite की शुरुआती कीमत 22 हजार रुपये है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स को देखा जाए तो इस लिहाज से ये महंगा है. इससे बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स मार्केट में इससे कम कीमत पर मिल जाएंगे. आइए जानते हैं उन वजहों के बारे में जिससे ये फोन भारतीय मार्केट में फ्लॉप हो सकता है.
5G का न होना...
भारत में 5G का ट्रायल शुरू हो चुका है. एक से दो साल के अंदर 5G सर्विस शुरू हो जाएगी. अगर यूजर 25 हजार रुपये सेग्मेंट का फोन खरीदता है तो 5G मॉडल खरीदना फायदे का सौदा है. लेकिन Mi 11 Lite में 5G कनेक्टिविटी नहीं दी गई है. यानी 5G आने के बाद ये फोन आपको खुद स्लो लगने लगेगा. क्योंकि भारत में 4G आने के बाद 3G की स्पीड कम लगती है ठीक वैसा ही 4G के साथ होगा.
बैटरी और चार्जिंग में भी फीका...
Mi 11 Lite में फास्ट चार्ज सपोर्ट है, लेकिन ये 33W का ही है. इससे कम कीमत पर मार्केट में 55W फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन मिलेंगे. इस फोन की बैटरी 4,250mAh की है जो कम पावर की है. बैकअप कितना देगी ये रिव्यू से पहले नहीं बताया जा सकता है. लेकिन ये भी क्लियर है कि इससे सस्ते में आप इससे ज्यादा पावर की बैटरी और ज्यादा फास्ट चार्ज वाले फोन खरीद सकते हैं.
120Hz रिफ्रेश रेट की कमी
इस कीमत पर मार्केट में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे, लेकिन इस फोन में 90Hz की ही रिफ्रेश रेट मिलती है. रिफ्रेश रेट वैसे तो ओवरऑल फोन की स्पीड पर असर नहीं डालता, लेकिन निश्चित तौर पर 90Hz के मुकाबले फास्ट फील होता है और गेमिंग में भी इसका फायदा मिलता है.
इस कीमत पर बेटर प्रोसेसर वाले फोन भी मौजूद...
Xiaomi Mi 11 Lite में Qualcomm Snapdragon 732G दिया गा है जो एक डिसेंट प्रोसेसर है. लेकिन इसी कीमत पर या इससे कम में आपको इससे पावरफुल प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स भी खरीद सकते हैं.