scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Mi 11 Lite vs OnePlus Nord CE 5G: एक रेंज वाले फोन्स में यहां समझें अंतर

Mi 11 Lite
  • 1/6

Mi 11 Lite को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया. ये शाओमी की मी सीरीज का नया मॉडल है. इस फोन का ग्लोबल डेब्यू मार्च में किया गया था. फिलहाल फोन के 4G वेरिएंट को ही इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. भारतीय बाजार में इस फोन का मुकाबला अपनी प्राइस रेंज में हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 5G से रहेगा. ऐसे में दोनों के स्पेसिफिकेशन्स में आइए यहां समझते हैं अंतर.

Mi 11 Lite
  • 2/6

कीमत और कलर वेरिएंट:

Mi 11 Lite के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे जैज ब्लू, टस्कनी कोरल और विनाइल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी पहली सेल 28 जून से होगी. वहीं, OnePlus Nord CE 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को ब्लू वॉइड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Mi 11 Lite
  • 3/6

डिस्प्ले एंड सॉफ्टवेयर:

Mi 11 Lite एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED 10-bit डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, OnePlus Nord CE 5G एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

 

Advertisement
OnePlus Nord CE 5G
  • 4/6

प्रोसेसर:

Mi 11 Lite में 8GB तक LPDDR4X रैम और Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, OnePlus Nord CE 5G में में 12GB तक रैम और Adreno 619 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है.

OnePlus Nord CE 5G
  • 5/6

कैमरा:

Mi 11 Lite के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है. वहीं, OnePlus Nord CE 5G के रियर में फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइ़ड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

OnePlus Nord CE 5G
  • 6/6

बैटरी:

Mi 11 Lite में  4,250mAh की बैटरी दी गई है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. वहीं, OnePlus Nord CE 5G की बैटरी 4,500mAh की है और यहां Warp Charge 30T Plus टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement