Xiaomi भारत में शुक्रवार दोपहर को एक मेगा लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रहा है. यहां कंपनी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर के साथ एक या दो नहीं बल्कि तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. साथ ही कंपनी इस इवेंट में 75-इंच QLED TV भी लॉन्च करेगी. Mi 11 Ultra साल 2021 का कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. वहीं, Mi 11X और Mi 11X Pro भी कंपनी के दो एफोर्डेबल प्रीमियम फोन्स के तौर पर लॉन्च होंगे.
उम्मीद की जा रही है Mi 11X का मुकाबला देश में OnePlus 9R से और Mi 11X Pro का OnePlus 9 से रहेगा. वहीं, Mi 11 Ultra का मुकाबला OnePlus 9 Pro और Samsung Galaxy S21 Ultra से रह सकता है.
शाओमी द्वारा Mi 11 Ultra की ब्रांडिंग बतौर 'सुपरफोन' की जा रही है. क्योंकि, कंपनी ने इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, डुअल-डिस्प्ले और 67W फास्ट-चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए है. साथ ही ये इसलिए भी अलग है क्योंकि इसमें काफी बड़ा कैमरा सेंसर भी दिया गया है.
Mi 11 Ultra को चीन में RMB 5999 (लगभग 67,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है. Xiaomi की कोशिश रहेगी की वो भारत में OnePlus 9 Pro को टक्कर दे. ऐसे में यहां भी इसकी कीमत 70,000 रुपये से कम होनी चाहिए. लेकिन, कंपनी ने पहले ही कंफर्म किया है कि इसे चीन से इंपोर्ट किया जाएगा. यानी इसकी कीमत ज्यादा होगी. ऐसे में यहां इसकी कीमत 70 से 80 हजार के बीच रखी जा सकती है.
हाल ही में एक टिप्स्टर ने दावा किया था कि भारत में Mi 11X के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये होगी. इसी ट्वीट में ये भी दावा किया गया था कि Mi 11X Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट को 36,990 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट को 38,990 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से इनकी कीमत भारत में ज्यादा हो सकती है.
Mi 11X और Mi 11X Pro के फीचर्स के बारे में बात करें तो ये Redmi K40 और Redmi 40 Pro के रिब्रांडेड वर्जन हो सकते हैं. इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है. साथ ही इनमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,250mAh की बैटरी दी जा सकती है. इनमें 20MP सेल्फी कैमरा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है.