scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

दिखाई न देने वाले अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और दो डिस्प्ले के साथ आ सकता है Xiaomi का ये नया फोन

Mi Mix 4
  • 1/6

Xiaomi के नए स्मार्टफोन Mi Mix 4 को लेकर ये जानकारी मिली है कि ये अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ आएगा. यानी कैमरा स्क्रीन के अंदर छिपा होगा और इसे नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकेगा. शाओमी अपनी इन-हाउस अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी पर पिछले कुछ समय से काम कर रहा है. हालांकि, ये टेक्नोलॉजी किसी कमर्शियल डिवाइस पर अब तक नहीं दी गई है.

 

Photo Credit- HoiINDI

Mi Mix 4
  • 2/6

एडवांस्ड अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ ही Mi Mix 4 के बैक में सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है. ये डिस्प्ले Mi 11 Ultra की तरह रियर कैमरे के बगल में दिया गया है.

 

Photo Credit- HoiINDI

Mi Mix 4
  • 3/6

ट्विटर पर आइस यूनिवर्स नाम वाले एक टिप्स्टर ने Mi Mix 4 में शाओमी द्वारा अंडर डिस्प्ले कैमरा दिए जाने की जानकारी दी है. टिप्स्टर ने कहा है कि नए मी फोन में मौजूद अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकेगा.

 

Photo Credit- HoiINDI

Advertisement
Mi Mix 4
  • 4/6

शाओमी का नाम उन पहली कंपनियों में शामिल है जो अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं. शाओमी ने साल 2019 में डुअल अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के लिए भी पैटेंट फाइल किया था. पिछले साल कंपनी अपनी थर्ड जनरेशन अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी पेश किया था और बताया था कि ये मास प्रोडक्शन के लिए रेडी है.

 

Photo Credit- HoiINDI

Mi Mix 4
  • 5/6

HoiINDI नाम के एक दूसरे टिप्स्टर ने ट्विटर पर Mi Mix 4 की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. तस्वीरों से ये पता चला है कि Mi Mix 4 में रियर कैमरा सेटअप के बगल में भी एक डेडिकेटेड डिस्प्ले दिया जाएगा. ये Mi 11 Ultra में रियर कैमरा सेटअप के बगल में दिए गए 1.1- इंच OLED डिस्प्ले जैसे होगा. हाालंकि, Mi Mix 4 का सेकेंडरी डिस्प्ले बड़ा दिखाई दे रहा है.

Photo Credit- Ice universe

Xiaomi
  • 6/6

Mi Mix 4 की लॉन्च की बात करें तो इसकी लॉन्चिंग फरवरी से ही कंफर्म कर दी गई है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, ऐसी चर्चा है कि Mi Mix सीरीज के नए मॉडल को MIUI 13 के साथ अगस्त में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement