scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Micromax का नया स्मार्टफोन भारत में आज होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Micromax In 1
  • 1/6

Micromax In 1 स्मार्टफोन को आज यानी 19 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा. Micromax In 1 कंपनी की In सीरीज में Micromax In 1b और In Note 1 के बाद तीसरा स्मार्टफोन होगा. लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स लीक भी हो चुके हैं.

Micromax In 1
  • 2/6

Micromax In 1 को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग micromaxinfo.com के जरिए की जाएगी. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है. इससे साफ है कि लॉन्च के बाद इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए की जाएगी.

Micromax In 1
  • 3/6

Flipkart लिस्टिंग से ये कंफर्म है कि इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और यहां डिस्प्ले में पंच होल कटआउट मिलेगा. वहीं, बैक में एक सर्कुलर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा. Micromax In 1 में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. इन सबके साथ फोन के बैक पैनल में बॉटम में In ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी.

 

Advertisement
Micromax In 1
  • 4/6

गीकबेंच लिस्टिंग और टिप्स्टर के हवाले से इस अपकमिंग माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं. इसमें 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Helio Helio G80 प्रोसेसर दिया जा सकता है. साथ ही इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड OS दिया जा सकता है.

Micromax In 1
  • 5/6

जानकारी ये भी मिली है कि इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. साथ ही 6.67-इंच FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है. वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद हो सकता है.

Micromax In 1
  • 6/6

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Micromax In 1 की कीमत 9,999 रुपये या 8,999 रुपये के करीब हो सकती है. ऐसे में इसका मुकाबला Xiaomi Redmi 9 Prime और Poco M2 जैसे स्मार्टफोन से रहेगा.

Advertisement
Advertisement