Micromax In 1 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये इंडियन स्मार्टफोन कंपनी की ओर से भारत में वापसी करने के बाद से तीसरा स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. Micromax In 1 को दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है और इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मौजूद है.
Micromax In 1 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसके बैक में ग्रेडिएंट फिनिशिंग दी गई है.
माइक्रोमैक्स के इस नए स्मार्टफोन की बिक्री 26 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही आपको बता दें इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 4GB + 64GB वेरिएंट को 9,999 रुपये में और 6GB + 128GB वेरिएंट को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Micromax In 1 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और कंपनी ने वादा किया है कि इस साल मई तक इसमें एंड्रॉयड 11 का भी अपडेट आ जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि इसमें 2 साल तक अपडेट मिलेगा. इसमें 400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x,2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही इसमें 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi, 4G, डुअल-VoLTE, डुअल-VoWiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर में मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसमें Widevine L1 सपोर्ट भी दिया गया है. इससे ये नेटफ्लिक्स जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर HD कंटेंट प्ले कर सकता है.