scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

5,000mAh वाले Micormax In 1b की प्री बुकिंग कल से, कीमत 6,999 से शुरू

Micromax In 1b price
  • 1/7

स्वदेशी स्मार्टफ़ोन मेकर Micromax ने हाल ही में वापसी करते हुए दो नए स्मार्टफोन्स - Micromax In 1b और In Note 1 लॉन्च किया है. इनमें से Micromax In 1b की प्री बुकिंग का ऐलान हो चुका है.

Micromax In 1b pre booking
  • 2/7

माइक्रोमैक्स के मुताबिक़ 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे से कस्टमर्स Micromax 1b के लिए प्री बुकिंग कर सकते हैं. ग़ौरतलब है कि Flipkart Big Diwali सेल शुरू है और इसी दौरान इसकी प्री बुकिंग भी होगी.

Micromax In 1b offer
  • 3/7

Micromax In 1b की क़ीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है. इस क़ीमत पर 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट ख़रीद सकेंगे. टॉप वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी क़ीमत 7,999 रुपये है.

Advertisement
Micromax In 1b budget phone
  • 4/7

Micromax In 1b तीन कलर वेरिएंट्स के साथ उपबल्ध होगा. इनमें ब्लू, ग्रीन और पर्पल शामिल हैं. इस फ़ोन की बिक्री 26 नवंबर को दोपहर 12 से शुरू होगी.

Micromax In 1b india price
  • 5/7

Micromax In 1b में क्या है ख़ास?

ये स्मार्टफ़ोन सीधे तौर पर Redmi को टक्कर देगा. फ़ोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में MediaTek Helio G35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.

Micromax In 1b diwali sale
  • 6/7

Micromax In 1b में डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल के लिए है और ये डेप्थ सेंसिंग के लिए है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Micromax In 1b new phone
  • 7/7

Micromax In 1b में रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फ़ोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 10W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G LTE सहित स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement