scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

फ्लिपकार्ट पर Micromax In 2B का स्टॉक आया वापस, अब कीमत 8,499 रुपये से शुरू

Micromax In 2B
  • 1/6

Micromax In 2B का स्टॉक फ्लिपकार्ट पर वापस आ गया है. इसकी घोषणा कंपनी ने की है. यानी अगर आप इसे खरीदने के लिए इंतजार कर रहे थे तो अब आ इसे ले सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कंपनी In 2B की कीमत भी बढ़ा दी है. इसे जुलाई में 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

Micromax In 2B
  • 2/6

कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने कहा कि ओरिजनल कीमत इंट्रोडक्टरी थी. Micromax In 2B की कीमत अब 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में अब ग्राहक इसके 4GB + 64GB वेरिएंट को 8,499 रुपये और 6GB + 64GB वेरिएंट को 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Micromax In 2B
  • 3/6

फोन बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. खास बात ये है कि यहां अभी भी फोन को पुरानी कीमत में ही लिस्ट किया गया है. संभव है कि चेकआउट के वक्त कीमत बदल जाए या जल्द ही बढ़ी हुई कीमतों को अपडेट किया जाएगा. ये फोन ब्लैक, ग्रीन औऱ ब्लू कलर ऑप्शन में आता है.

Advertisement
Micromax In 2B
  • 4/6

Micromax In 2b के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला In 2b स्टॉक एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 400 nits ब्राइटनेस के साथ 6.52-इंच HD+ वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर मौजूद है.

Micromax In 2B
  • 5/6

इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है.

Micromax In 2B
  • 6/6

Micromax In 2b की बैटरी 5,000mAh की है और 10W चार्जर का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में है. साथ ही यहां सिक्योरिटी के लिए फेस ID का भी सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement