scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

5000mAh बैटरी वाला Micromax In Note 2 हुआ लॉन्च, इतने रुपये है कीमत, मिलते हैं 5 कैमरे

Micromax In Note 2
  • 1/6

Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी, 30W की चार्जिंग और AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं Micromax IN Note 2 की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स. 

Micromax In Note 2
  • 2/6

Micromax IN Note 2 में 6.43-inch की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो पंच होल कटआउट और 550nits की ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें 1080x2400 पिक्सल का रेज्योलूशन मिलता है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Croning Gorilla Glass प्रोटेक्शन मिलती है. 

Micromax In Note 2
  • 3/6

स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Mali G76 MC4 GPU के साथ आता है. फोन में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें लिक्विड कूलिंग भी दी गई है.

Advertisement
Micromax In Note 2
  • 4/6

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा हैंडसेट में 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो और 2MP का एक अन्य सेंसर मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो Background Blur फीचर के साथ आता है.

Micromax In Note 2
  • 5/6

Micromax IN Note 2 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Android 11, डुअल VoWiFi, ब्लूटूथ, डुअल VoLTE जैसे फीचर मिलते हैं.

Micromax In Note 2
  • 6/6

Micromax IN Note 2 को आप सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. फोन ब्लैक और ब्राउन दो कलर में मिलेगा. इसे 12,490 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन सेल के लिए Flipkart पर 30 जनवरी को उपलब्ध होगा. 

Advertisement
Advertisement