scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

ये है दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन, साइज में क्रेडिट कार्ड जितना, फीचर्स भरपूर

Mony Mint
  • 1/6

चीनी OEM Mony ने हाल ही में एक नए स्मार्टफोन Mony Mint को लॉन्च किया है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन है और ये हल्का भी है. इस स्मार्टफोन में 3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जोकि Palm Phone से भी थोड़ा छोटा है. Palm Phone 3.3-इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इसका साइज लगभग क्रेडिट कार्ड जितना है.

Mony Mint
  • 2/6

Mony Mint की कीमत $150 (लगभग 11,131 रुपये) रखी गई है. फिलहाल क्राउडफंडिंग वेबसाइट Indiegogo पर इसे सुपर अर्ली बर्ड ऑफर के तहत $100 (लगभग 7,421 रुपये) में ऑफर किया जा रहा है. डिवाइस की शिपिंग इस साल नवंबर से शुरू की जाएगी. इसे ब्लू और ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Mony Mint
  • 3/6

Mony Mint के स्पेसिफिकेशन्स

दावे के मुताबिक Mony Mint दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन है और इसमें डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इसमें 854×450 रेजोल्यूशन के साथ 3-इंच डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 3GB रैम के साथ 1.5GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
Mony Mint
  • 4/6

इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यूजर्स को यहां कुछ मेजर ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड भी मिलेंगे. इसमें GPS और गूगल प्ले स्टोर भी मिलेगा.

Mony Mint
  • 5/6

ये कॉम्पैक्ट फोन एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस फोन में 1,250mAh पॉलीमर बैटरी दी गई है. दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में यूजर्स को इसमें 72-घंटे तक की बैटरी मिलेगी. चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.

Mony Mint
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 5MP कैमरा दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में 2MP का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. साथ ही इसमें दुनियाभर के मेजर वायरलेस नेटवर्क्स का भी सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement