scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

5,000mAh बैटरी के साथ Moto E7 Power लॉन्च, कीमत 7,499 रुपये

Moto E7 Power launched
  • 1/7

Motorola ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Moto E7 Power लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स पेश किए गए हैं. बेस वेरिएंट में 2GB रैम है, जबकि टॉप वेरिएंट में 4GB रैम दिया गया है. 
 

Moto E7 Power launched
  • 2/7

Moto E7 Power की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये है. इस कीमत पर 2GB रैम और 32GB वेरिएंट मॉडल खरीद पाएंगे. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 8,299 रुपये है. बिक्री 26 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे फ्लिपकार्ट और रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. 

Moto E7 Power launched
  • 3/7

Moto E7 Power स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 


Moto E7 Power में 6.5 इंच की एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है. ये आईपीएस पैनल है और इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. ये फोन ब्लू और रेड कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 

Advertisement
Moto E7 Power launched
  • 4/7

Moto E7 Power में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 1TB तक किया जा सकता है. 

Moto E7 Power में फोटॉग्रफी के लिए दो रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. ये मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Moto E7 Power launched
  • 5/7

Moto E7 Power में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके इसे दो दिन तक चलाया जा सकता है. इसके साथ 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. 

Moto E7 Power launched
  • 6/7

Moto E7 Power में कनेक्टिविटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें टाइप सी पोर्ट है, डुअल सिम सपोर्ट है और साथ में हेडफोन जैक भी दिया गया है. 

Moto E7 Power launched
  • 7/7

इसके अलावा Bluetooth 5.0, Wifi 802.11b/g/n जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन का डिजाइन प्लास्टिक का है और बॉक्स में कवर और चार्जर दिया गया है. 
 

Advertisement
Advertisement